स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार 8 दिसंबर का दिन देश के लिए दुख भरा रहा। इस दिन तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दर्दनाक हेलिकॉप्टर हादसे में देश ने अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल खो दिया। घने इलाके में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 लोगों की जान चली गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण सेना का विमान हादसे का शिकार हुआ। एक ओर जहां पूरा देश इस हादसे को लेकर दुख जता रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि इसपर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स को अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने कुन्नूर घटना को लेकर सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इस शख्स की पहचान शिवाभाई अहीर के तौर हुई है।