जहरीली शराब मामला में चार असिस्टेंट कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी

author-image
New Update
जहरीली शराब मामला में चार असिस्टेंट कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जहरीली शराब मामले में सरकार ने जीरो टोलरेंस की नीति अख्तियार कर ली है। तीन एक्साइज इंस्पेक्टरों को निलंबित करने के बाद अब सरकार ने सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी पर भी ड्यूटी में लापरवाही का ठीकरा फोड़ दिया है। सरकार ने चार असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं। इन चारों वरिष्ठ अधिकारियों को शीघ्र अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।