पीएम ने कृषि क्षेत्र में बजट के प्रावधानों पर की चर्चा

author-image
New Update
पीएम ने कृषि क्षेत्र में बजट के प्रावधानों पर की चर्चा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कृषि क्षेत्र में बजट के प्रावधानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चर्चा की है। उन्होंने कहा कि ये सुखद संयोग है कि तीन साल पहले आज ही के दिन पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई थी। इस योजना में भी हम स्मार्टनेस का अनुभव कर सकते हैं। सिर्फ एक क्लिक पर 10-12 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर होना अपने आप मे हर भारतीय के लिए गर्व करने वाली बात है। मोदी ने कहा कि बीते सात सालों में हमने बीज से बाजार तक अनेक नई व्यवस्थाएं तैयार की हैं, पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया है।