चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : राम नवमी के शुभ अवसर पर आगामी 7 अप्रैल को रानीगंज में विश्व हिंदू परिषद के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी है। भगवान श्रीराम के जयकारे के साथ हजारों की संख्या में रामभक्त इस अवसर पर शामिल होंगे। शोभा यात्रा सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हो, इसी को लेकर मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद रानीगंज प्रखंड की ओर से रानीगंज के मारवाड़ी पट्टी स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के माध्य बंग उपाध्यक्ष मनोज सराफ, कार्यक्रम संचालक मानिक बर्मा, शुभम राउत, मनोज राउत सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। मनोज सराफ ने बताया कि यह शोभायात्रा शांतिपूर्ण होगी और श्रद्धालुओं को श्रीराम के आदर्शों का संदेश देने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी राम भक्तों से भव्य और अनुशासित तरीके से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।