टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : अभी मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। कुछ दिनों बाद खुशियों की ईद मनाई जाएगी। इसे देखते हुए आज समाजसेवी अली हुसैन के नेतृत्व में करीब 200 से ज्यादा महिलाओं और पुरुषों को साड़ी, पंजाबी-पजामा दिए गए और लच्छा का पैकेट दिया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय शेख जैबुन्निसा याद में किया गया।
इस मौके पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, टीएमसी नेता विष्णु देव नोनिया, वीर बहादुर सिंह, 88 नंबर वार्ड के पार्षद नेहा साव, सदन कुमार सिंह आदि ने जरूरतमंदों के बीच यह वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर अली हुसैन की मां के हाथों से भी कुछ जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किए गए। इसके साथ ही इस मौके पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, टीएमसी नेता वीर बहादुर सिंह, नेहा साव, सदन कुमार सिंह को गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अली हुसैन उनके छोटे भाई जैसे हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हें उनके इस कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी हो रही है। इधर अली हुसैन ने कहा कि यह कार्यक्रम वह अपने स्वर्गीय नाना नानी के नाम पर कर रहे हैं, ताकी उनकी आत्मा को शांति मिले। अली हुसैन ने कहा कि रानीगंज के रानीसाएर इलाके से उनकी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। यहां के सभी लोग उनके परिवार की तरह हैं इस क्षेत्र में सभी धर्म के लोगों को लेकर वह चलते हैं। ईद हो या पूजा हर समय वह यहां पर कोई ना कोई कार्यक्रम करते हैं।