स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिनाकुरी 2 और 3 कोलियरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर सभी ग्राम समितियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kulti sodpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिनाकुरी 2 और 3 कोलियरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर सभी ग्राम समितियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। शुक्रवार को फिर से धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की गई। साथ ही कोयला खनन के कारण खदान से सटे इलाके में जमीन और घरों को हुए नुकसान की जिम्मेदारी कौन लेगा? कुल्टी ईसीएल के सोदपुर एरिया कार्यालय में आज सभी ग्राम समितियों की ओर से कुल दस मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम दिया गया। इस दिन उन्होंने यह भी मांग की कि निजी कोयला खनन कंपनियां बाहरी श्रमिकों को लाएँ और स्थानीय लोगों को तुरंत रोजगार दें।