टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के मंगलपुर में भारत पेट्रोलियम पंप के पीछे घने जंगल में आग लगने से आसपास के घरों में दहशत फैल गई। शिल्पांचल में आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। इससे पहले भी रानीगंज में एक खड़ी गाड़ी में आग लग गई थी और आज रानीगंज के मंगलपुर में ग्लास फैक्ट्री के पास नेशनल हाईवे 19 के किनारे ठीक घने जंगल में आग लग गई। आग की तपिश इतनी ज्यादा थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। जिस जगह पर आग लगी थी वहां हाईटेंशन बिजली का तार और पेट्रोल पंप भी था। खबर मिलते ही रानीगंज थाने के पंजाबी मोड़ फांड़ी की पुलिस और रानीगंज दमकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस संदर्भ में दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जंगल में अक्सर ऐसी आग लग जाती है।