वन विभाग ने 200 पहाड़ी तोते किए जब्त

दुर्गापुर वन विभाग और बर्दवान संभागीय वन विभाग ने संयुक्त रूप से एक अंतर्राज्यीय बस को जब्त कर लिया है और कंक्षा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बांसकोपा टोल प्लाजा पर बस को रोककर चालक,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
hill parrots

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर वन विभाग और बर्दवान संभागीय वन विभाग ने संयुक्त रूप से एक अंतर्राज्यीय बस को जब्त कर लिया है और कंक्षा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बांसकोपा टोल प्लाजा पर बस को रोककर चालक, खलासी और दो पक्षी तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा दो सौ से अधिक पहाड़ी तोतों को बचाया है।

जानकारी के मुताबिक, बस झारखंड के बोकारो जिले से आ रही थी और कोलकाता जा रही थी। दोनों वन प्रभागों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के बाद बस को रोका और पिंजरे में बंद पक्षियों को जब्त कर लिया।