चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के तत्वावधान में जामुड़िया के वार्ड नंबर 4 स्थित उर्दू माध्यम एमएसके स्कूल में छात्राओं के लिए शौचालय ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसका शिलान्यास निगम के उप महापौर वसीमुल हक ने किया। इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम नंबर 1 बोरो के चेयरमैन शेख शानदार के अलावा इस वार्ड के पार्षद व अन्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान उप महापौर ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में विकास जारी रखना चाहती हैं। इस दिन जामुड़िया के इस स्कूल के छात्रों के लिए डाइनिंग हॉल और शौचालय ब्लॉक का शिलान्यास किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसका निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा।