सालानपुर ब्लॉक सम्पप्रीति उत्सव 2025 का उद्घाटन

मंच क्लबों को फुटबॉल और कैरम बोर्ड प्रदान किया गया। मंच से मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी धर्मो के सम्मान को ध्यान में रखते हुए सम्पप्रीति उत्सव का आयोजन किया गया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे आएं और उत्सव का आनंद लें।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Inauguration of Salanpur Block Sampreeti Utsav 2025

Inauguration of Salanpur Block Sampreeti Utsav 2025

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बारिश के बीच सालानपुर प्रखंड में रूपनारायणपुर यूथ क्लब में आयोजित चार दिवशीय सम्पप्रीति उत्सव 2025 का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के पूर्व रूपनारायणपुर डीएवी स्कूल से यूथ क्लब मेला परिसर तक एक रंगारंग जुलूस निकाला गया। इस दौरान सालानपुर प्रखंड के सभी वर्ग के लोग मौजूद थे। रैली के बाद मेयर बिधान उपाध्याय ने सम्पप्रीति उत्सव का ध्वजा फहरा कर दूसरे वर्ष मेले का उद्घाटन किया। मौके पर जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह , प्रखंड के सभी पंचायत प्रधान, उपप्रधान समेत सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर मंच से विशेष अतिथियों को मोमेंटो, पुष्पगुच्छ और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रखंड के प्रतिभाशाली छात्र- छात्रोंओ को स्कूल बैग एवं नोटबुक दिया गया। मंच क्लबों को फुटबॉल और कैरम बोर्ड प्रदान किया गया। मंच से मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी धर्मो के सम्मान को ध्यान में रखते हुए सम्पप्रीति उत्सव का आयोजन किया गया है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि वे आएं और उत्सव का आनंद लें।