राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के साइडिंग से कोयला उठाने के बदले डीओ सिंडिकेट के नाम पर वसूली और धमकाने के आरोप में एक कोयला माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कथित तौर पर कोयला कारोबार से लंबे समय से जुड़े रानीगंज निवासी नरेश राम ने खुद को डीओ सिंडिकेट का बताते हुए 1050 रुपये प्रति टन दादागिरी टैक्स की मांग की। रंगदारी न देने पर बुरे अंजाम की धमकी देने के आरोप में अंडाल थाने में नरेश के खिलाफ लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोयला माफिया को गिरफ्तार कर मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया है। वही मामले की जाँच पुलिस कर रही है।