राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी (आईपीएस) ने सलानपुर थाने के रूपनारायणपुर पुलिस बैरिकेड में नवनिर्मित महिला कांस्टेबल बैरक और बैरिकेड प्रभारी आवास का फीता काटकर उद्घाटन किया।/anm-hindi/media/post_attachments/4c4687e2-ade.jpg)
इस अवसर पर आसनसोल ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डीसी (पश्चिम) संदीप कर्रा, एसीपी कुल्टी एसके जावेद हुसैन, सलानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर बैरिकेड प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी बैरिकेड प्रभारी लालटू पाखिरा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने महिला बैरक और आवास के निर्माण के लिए सलानपुर थाना प्रभारी और रूपनारायणपुर बैरिकेड प्रभारी को धन्यवाद दिया। उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया।