सीआईएसएफ जवानों और प्रदर्शनकारियों में धक्का मुक्की (Video)

प्रदर्शनकारियों की माने तो सीआईएसएफ जवानों ने उनके साथ धक्का मुक्की की जिसमें एक महिला को हल्की चोट भी लगी है और इस वजह से हंगामा ज्यादा बढ़ गई। मौके पर कुल्टी पुलिस स्टेशन के भारी पुलिस बल मौजूद है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Scuffle between CISF jawans and protesters in Kulti

Scuffle between CISF jawans and protesters in kulti

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लगभग पिछले 1 महीने से कुल्टी सिमुलग्राम  के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गुरुवार सिमुलग्राम की महिलाओं एवं पुरुषों ने सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के विरुद्ध कुल्टी कारखाना के मुख्य द्वार के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान पदर्शनकारी लोगों के समर्थन में कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी सहित टीएमसी के कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। कुछ देर प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोग सेल ग्रोथ वर्क्स प्रबंधन के साथ बातचीत करने कारखाना के भीतर प्रवेश किए। इसी बीच एक बार अचानक कारखाना गेट के बाहर सेल ग्रोथ वर्क्स के कोई आधिकारिक की कार को घेर कर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार में तोड़फोड़ करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों की माने तो सीआईएसएफ जवानों ने उनके साथ धक्का मुक्की की जिसमें एक महिला को हल्की चोट भी लगी है और इस वजह से हंगामा ज्यादा बढ़ गई। मौके पर कुल्टी पुलिस स्टेशन के भारी पुलिस बल मौजूद है।