राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर ब्लॉक के कल्यानेश्वरी क्षेत्र के विशिष्ट समाजसेवी बूढ़ा खान के तत्वाधान लैफ्ट बैंक स्थित उनके आवास में माहे रमजान के मौके पर बुधवार दवाते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/d471de0e-fca.jpg)
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के अलावा विभिन्न धर्मों के सैकड़ो लोगो ने दवाते इफ्तार में भाग लिया। मौके पर मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों को लुंगी एवं महिलाओं को साड़ी प्रदान किया गया।/anm-hindi/media/post_attachments/f2fbc77a-f6a.jpg)
मौके पर बूढ़ा खान ने कहा की एक महीना उपवास करने के बाद मुस्लिम भाइयो को ईद की खुशि दुगनी हो जाती है।
/anm-hindi/media/post_attachments/93861052-efe.jpg)
क्षेत्र के हिन्दू मुस्लिम सोहार्द की मिसाल कायम है, आज सभी एक मंच में इफ्तार पार्टी का सोभाग्य प्राप्त हुवा है। इसी खुसी के साथ सभी मिलजुलकर ईद मनाएंगे।