एएनएम न्यूज, ब्यूरो: गुरुवार कुल्टी रांचीग्राम हाड़ी पाड़ा में पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से पिछड़ी जातियों के लोगों को कानूनी अधिकार की जानकारी दे उन्हें जागृत किया गया। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं की उपस्थिति देखने लायक थी।
/anm-hindi/media/post_attachments/d673fb48-c49.jpg)
पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सचिव अम्रपाली चक्रवर्ती ने कहा कि भारतीय संविधान में गरीब, असहाय, पिछड़ा, दलित और महिलाओ को मुफ्त में कानून में अधिकार मिला हुआ हैं। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी नहीं होने के कारण लोगो सरकारी दफ्तर में भटकते हैं। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा मुफ्त में कानून की जानकारी दी जाती हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/6bd81114-9ee.jpg)
अधिवक्ता पवन यादव ने कहा कि पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज द्वारा प्राकृतिक आपदा और कुछ अपराधों के शिकार होने वाले लोगों को कानून के माध्यम से आर्थिक सहयोग करने का प्रावधान हैं। जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। सोमवार से शुक्रवार तक आसनसोल कार्यालय में आ कर सभी प्रकार की जानकरी ले सकते हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/3b614c64-02c.jpg)
इस मौके पर पश्चिम बर्धमन डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के ऑफिस मास्टर सौम्याजीत मुखर्जी, कुल्टी थाना के एएसआई चंचल साहा, दीपक कुमार महता, स्थानीय रवि कुमार हाड़ी, सरोज हरिजन, मिथुन रविदास, रवि कुमार रविदास, राजू रविदास समेत दर्जनों महिलाए उपस्थित थी।
/anm-hindi/media/post_attachments/e3412a95-e31.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/c6392f46-2b1.jpg)