एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने को लेकर दूल्हे व उसके दोस्तों का धुलाई। बरेली के आंवला में मेंस पार्लर से बरातघर जा रहे दूल्हे व उसके दोस्तों का विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, फिर गर्मागर्मी में दूसरे समुदाय के युवकों ने उन पर हमला कर दिया। दूल्हे व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। सूत्रों के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने पथराव भी किया। इसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।