स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 29 अप्रैल को दुनियाभर में हर साल इंटरनेशनल डांस डे (international dance day) मनाया जाता है। दुनिया के इस खास अंदाज को एक खास दिन के माध्यम से मनाने का फैसला यूनेस्को (UNESCO) ने 29 अप्रैल 1982 को किया था। जिसके बाद यह पूरे विश्व(whole world) में नृत्य के सम्मान में मनाया जाने लगा। 29 अप्रैल को ही विश्व नृत्य दिवस के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि जीन जॉर्ज नावेरे(Jean George Navarre) ने 1760 में लेटर्स ऑन द डांस नाम की एक किताब लिखी थी। उनके ही जन्मदिन (birth day) को दुनिया भर में वर्ल्ड डांस डे के तौर पर मनाया जाता है। जीन जार्ज एक फ्रेंच डांसर (French Dancer) थे जो बैले में पारंगत थे।