पर्यावरण संरक्षण परिचर्चा में विद्यार्थियों की भागीदारी: डाॅ. अनिर्बन रॉय

डाॅ. अनिर्बन रॉय ने कहा, ''आज के कार्यक्रम में 10 स्कूलों और कॉलेजों ने भाग लिया। इन 10 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 40 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही, प्रत्येक स्कूल से एक व्यक्ति ने एक विशिष्ट पर्यावरणीय मुद्दे पर बात की।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Anirban (1) 20

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झाड़ग्राम में आज पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों और कॉलेजों के छात्र मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. कल्याण रूद्र उपस्थित हुए। 

डाॅ. अनिर्बन रॉय ने कहा, ''आज के कार्यक्रम में 10 स्कूलों और कॉलेजों ने भाग लिया। इन 10 विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 40 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही, प्रत्येक स्कूल से एक व्यक्ति ने एक विशिष्ट पर्यावरणीय मुद्दे पर बात की। उन्होंने चीज़ों को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया।”