एएनएम न्यूज, ब्यूरो : नारकेलडांगा के एक गोदाम में आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जब मेयर फिरहाद हकीम स्थिति देखने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनके सामने विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के मुताबिक कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 36 में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। उस वार्ड के लोगों ने पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी पार्टी के पार्षद सचिन कुमार सिंह के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है।