एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) को संदेशखाली में शाहजहां के एक रिश्तेदार के घर से एक बैग बरामद हुआ। उस बैग में हथियार थे, एनएसजी ने इस पर रिपोर्ट सीबीआई को दी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है।
पिछले शुक्रवार को एनएसजी ने संदेशखाली में शाहजहां के करीबी के घर पर रिकवरी रोबोट गिराया था। इसके बाद रोबोट रहस्यमयी घर से शॉपिंग बैग लेकर बाहर निकला था। इसमें क्या था यह रहस्य और भी बढ़ा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, एनएसजी ने सीबीआई को रिपोर्ट दी है कि उस बैग में दो आग्नेयास्त्र थे। सीबीआई ने दावा किया कि कुछ कारतूस और विस्फोटक भी मिले हैं। यह रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीबीआई कोर्ट को रिपोर्ट भी सौंपेगी। सूत्रों के मुताबिक बरामद एक रिवॉल्वर का लाइसेंस शाहजहां के भाई आलमगीर के नाम पर था।