पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 19 मई को

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बताया कि पश्चिम बंगाल में  23 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 19 मई को घोषित किए जाएंगे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
madhyamik result

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शिक्षा मंत्री (Minister of Education) ब्रत्य बसु (Bratya Basu) ने बताया कि पश्चिम बंगाल में  23 फरवरी से 4 मार्च के बीच आयोजित की गई 10वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 19 मई को घोषित किए जाएंगे। ट्विटर पर बसु ने बताया कि, "19 मई, 2023, शुक्रवार, सुबह 10 बजे, माध्यमिक परीक्षा (secondary examination) 2023 के परिणाम डब्ल्यूबीबीएसई (WBBSE) द्वारा घोषित किए जाएंगे।" पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक नतीजे कई वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे www.indiaresults.com और मोबाइल ऐप 'मध्यमिक परिणाम 2023' पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे।