क्या वॉट्सऐप बंद हो जायेगा ?

क्या वॉट्सऐप भारत में बंद कर दिया जायेगा? नए आईटी एक्ट 2000 में प्रावधान है कि अगर सरकार चाहें, तो वॉट्सऐप को यूजर्स की जानकारी सरकार को सौंपनी होगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: क्या वॉट्सऐप भारत में बंद कर दिया जायेगा? नए आईटी एक्ट 2000 में प्रावधान है कि अगर सरकार चाहें, तो वॉट्सऐप को यूजर्स की जानकारी सरकार को सौंपनी होगी। इसी को आधार बनाकर दावा किया जा रहा है कि अगर सरकार वॉट्सऐप पर दबाव डालने की कोशिश करती हैं, तो वॉट्सऐप की ओर से भारत छोड़ा जा सकता है, क्योंकि सरकार ने आईटी एक्ट में बदलाव करके ऐसा करना अनिवार्य कर दिया है।WhatsApp-01

वही वॉट्सऐप के वकील ने कोर्ट में कहा है कि अगर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए जबरदस्ती की गई तो कंपनी भारत से चली जाएगी। वॉट्सऐप ने कहा है कि इस प्लैटफॉर्म पर End to end encryption है, इस वजह से किसी भी सेंडर का सोर्स नहीं बाताया जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है, क्योंकि अगर सरकार नहीं मानती है तो हो सकता है वॉट्सऐप  भारत को अलविदा कह देगा।