स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने होगी। दोनों के बीच वानखेड़े में मुकाबला खेला जाएगा। मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का विजयी आगाज किया था। वहीं केकेआर ने आईपीएल 2022 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था, मगर दूसरे मैच में आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया। केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा के खेलने की उम्मीद है। उन्होंने अपना 3 दिन का क्वारंटीन पूरा कर लिया है।