नाटो में शामिल होने जा रहे है फ़िनलैंड और स्वीडन, अब क्या करेंगे पुतिन

author-image
Harmeet
New Update
नाटो में शामिल होने जा रहे है फ़िनलैंड और स्वीडन, अब क्या करेंगे पुतिन

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: रूस की कड़ी चेतावनी के बावजूद फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो में शामिल होने की दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला किया है। पहले फिनलैंड फिर स्वीडन ने इसका ऐलान किया है। फिनलैंड की पीएम सना मरीन ने राष्ट्रपति के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम, राष्ट्रपति और सरकार की विदेश नीति कमेटी ने मिलकर फैसला किया है कि फिनलैंड नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन करेंगे। वही स्वीडन की पीएम मैग्डेलेना एंडरसन ने कहा, वे भी स्वीडन के नाटो में शामिल होने के आवेदन का समर्थन करती हैं। दरअसल, पीएम एंडरसन का ये बयान यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद उनकी स्वीडिश सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने नाटो की सदस्यता के विरोध करने के फैसले में बदलाव के बाद आया।