स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन काफी नाराज नजर आए। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह केवल यूरोप का मुद्दा नहीं है बल्कि वैश्विक मुद्दा है। रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने की पाबंदी लगा दी है जिससे पूरी दुनिया में भोजन संकट पैदा हो सकता है। बाइडन ने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस जंग को जितना लंबा खिचेगा हम यूक्रेन की और मदद करेंगे।