एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने एनआईए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वप्ना का कहना है कि केरल पुलिस से एनआईए के ऑफिसर्स ने उसके ज्यादातर सबूतों को डिलीट कर दिया। स्वप्ना सुरेश ने कहा कि, "केटी जलील किसी भी आरोप से इनकार नहीं कर सकते हैं। सबूत है। हलफनामे में मैंने यह दिखाने के लिए इसे सबूत के तौर पर पेश किया है कि वह किसी भी हद तक गिर सकता है। मैं उस दौरान महावाणिज्य दूत के पीए के रूप में काम नहीं कर रहा थी। अगर आप तारीखों को देखते हैं, तो वास्तव में मैं केरल सरकार के तहत स्पेसपार्क प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहा थी। जहां मुझे माननीय की ओर से भेजा गया था। मैं खुलासा नहीं कर सकती, क्योंकि यह मेरे मामले का एक हिस्सा है और इसकी जांच जारी है। मेरा भी दम घुट रहा है कि मैं कुछ कर नहीं पा रही हूं। मेरे खिलाफ साजिश के तहत इस तरह के फर्जी मामले बनाए गए हैं।