एएनएम न्यूज़, स्टाफ रिपोर्टर : प्रकृति ने हर जीव को कुछ ना कुछ ऐसा दिया है कि जो उसे दूसरे जीवों से अलग बनाता है। किसी के पास सींघ है तो किसी के पास जहर, कोई बहुत तेज दौड़ सकता है तो कोई उड़ता है। इसी प्रकार पेड़-पौधों में भी कई खासियत हैं। दुनिया में ऐसा भी पौधा है जो मांसाहारी है और कीड़े-मकौड़े खाता। इस पौधे को वीनस फ्लायट्रैप कहते हैं। जैसे ही इस पौधे के मुंह पर कोई कीड़ा आकर बैठता है तो इसका मुंह बंद हो जाता है और वो धीरे-धीरे कीड़े को चूसकर उसके अंदर से सारे पोषक तत्व ले लेता है। जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं इसमें किसी ने उस पौधो को लाल मिर्च खिला दी। उसके बाद उसका जो हाल हुआ, वो देखने लायक है।
वायरल वीडियो में पैधे के मुंह के बीच में लाल मिर्च रखते हुए दिखाया जा रहा है। जैसे ही मिर्च रख जाती है पौधा बंद हो जाता है। फिर वक्त के साथ मिर्च वैसे ही रहती है मगर पौधा सूखने लगता है। वो काला पड़ जाता है। उसके पिछले हिस्से से साफ देखा जा सकता है कि कालापन आना शुरू हुआ है और धीरे-धीरे पूरा पौधा ही काला हो जाता है। जाहिर है कि पौधे को लाल मिर्च सूट नहीं की और उसपर मिर्च का विपरीत असर हुआ।