क्यों महाराष्ट्र में हुई सियासत गरम

author-image
Harmeet
New Update
क्यों महाराष्ट्र में हुई सियासत गरम

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीते कल महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने नांदेड़ में कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण के साथ बंद कमरे में मुलाकात की। इसके बाद से राज्य की सियासत गरमा गई है और कई अटकलें लगने लगीं। राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्री अब्दुल सत्तार समीक्षा बैठक में शामिल होने के तुरंत बाद अशोक चव्हाण से मिलने उनके आवास पर गए। उन्होंने लगभग आधे घंटे तक एक कमरे में बात की, जहां किसी भी पार्टी कार्यकर्ता को अनुमति नहीं दी गई थी। चव्हाण ने भी बैठक को लेकर लगाई जा रहीं अटकलों पर जवाब देते हुए बताया कि यह सत्तार की केवल शिष्टाचार भेंट थी और दो दलों के नेताओं के बीच बैठक में कुछ भी गलत नहीं है।