स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सर्दी के आगमन के साथ-साथ खराब वायु गुणवत्ता के साथ दिल्ली आज स्मॉग की चपेट में आ गई। दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज सुबह एक्यूआई 332 होने के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है। प्रदूषण के चलते लोगों के गले में खरास, आंखों में जलन व सांसों में जकड़ने जैसी समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम/दक्षिण-पूर्व दिशा से चली हल्की हवाओं से प्रदूषण में मामूली गिरावट दर्ज हुई। बोर्ड के अनुसार शनिवार को हवाओं के रुख में बदलाव होगा और यह दक्षिण-पूर्व/उत्तर-पश्चिम दिशा से चलेगी। सुबह हल्की धुंध छाए रहेगी। विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक धुंध छाए रहने की उम्मीद है। वहीं तापमान में भी गिरावट हो सकती है।