एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : तुर्की में बीच मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। तुर्की में सोमवार तड़के भूकंप के करीब 20 झटके महसूस किए गए थे। इनमें से सबसे तगड़ा झटका 7.8 तीव्रता का था। इसके बाद तुर्की में तबाही जैसा मंजर हो गया। तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद भारत समेत कई देश उसकी मदद के लिए आगे आए हैं। भारत की ओर से एनडीआरएफ की टीमें भेज दी गई हैं।