स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में बीते दिन 8,306 नए कोरोना केस मिले और 8,834 लोग रिकवर हुए। फिलहाल 98,416 एक्टिव केस हैं, यह आंकड़ा पिछले 552 दिनों में सबसे कम है। तेलंगाना के बोम्मकल में चलमेडा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। करीमनगर के मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी है। सभी छात्रों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4.73 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपन भी जारी है। अब तक 1.27 अरब डोज लगाई जा चुकी हैं। कोरोना वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल ग्रुप की बैठक आज होगी। इसमें बच्चों के वैक्सीनेशन और बड़ों को एडिशनल डोज लगाने पर बात हो सकती है। एडिशनल डोज बूस्टर डोज से अलग होता है। बूस्टर डोज दोनों टीके लगवा चुके सभी लोगों को तय समय के बाद लगाया जाता है। यह फैसला नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए लिया गया है।