स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोनीपत में पिछले एक साल से चल रहा किसान आंदोलन आज शाम तक समाप्त हो सकता है। केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए संशोधित प्रस्ताव के बाद एसकेएम की प्रस्ताव पर सहमति बन गई थी। आज आधिकारिक पत्र मिलने के बाद शाम तक किसान आंदोलन समाप्त करने की घोषणा हो सकती है। वहीं इससे पहले पंजाब की 32 जत्थेबंदियों ने बैठक कर कहा है कि 11 तारीख को उनकी आंदोलन से वापसी हो जाएगी। 15 तक सभी टोल से धरना हटा लिया जाएगा। हालांकि अभी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक नहीं हुई है, देर शाम तक मोर्चा की बैठक में फैसला लिया जाएगा।