वनस्पति बेस्ड वैक्सीन

author-image
New Update
वनस्पति बेस्ड वैक्सीन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना वायरस के लिए अब एक नई वैक्सीन सामने आई है, जो कि वनस्पति बेस्ड वैक्सीन है, जिसका मतलब है कि शोधकर्ताओं ने वैक्सीन की सामग्री का कुछ हिस्सा पौधों से निकाला है। इस वैक्सीन में इस्तेमाल किया गया पौधा तम्बाकू से मिलता जुलता है, जिसका बोटैनिकल नाम है निकोटियाना बेन्थमियाना। इस पौधे को इस्तेमाल करने का कारण यह है कि इस पर कई तरह के विषाणुओं के संक्रमण का कोई असर नहीं होता है।