इस प्रकार करे मिलावटी लौंग की पहचान

author-image
New Update
इस प्रकार करे मिलावटी लौंग की पहचान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: घर के किचन में मौजूद मसलो की बात करे लौंग को एक आवश्यक कई गुणों से भरपूर मसाला भी माना जाता है। यह केवल खाने में ही काम नहीं आता बल्कि आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि लौंग में भी मिलावट की जा सकती है? तो चलिए जानते हैं कि मिलावटी लौंग की जांच कैसे आप अपने घर पर ही कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले एक गिलास लें फिर उसमें पानी भरकर रख दें। अब इसमें कुछ लौंग डाल दें। अगर लौंग नीचे बैठ जाएं तो यह असली है और अगर लौंग पानी में तैरती है तो उसमें से ऑयल निकाला गया है, यानी ये लौंग में मिलावट की गई है।