स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कई लोगों को शोर-शराबे वाली नाइट लाइफ में छुट्टियां बीताना अच्छा लगता है तो कई लोगों को शांति व सुकून भरी जगहें पसंद आती है। नेचर लवर्स शांति व सुकून के पल बिताने के लिए कर्नाटक के गोकर्णा गांव में जा सकते हैं। समुद्र के किनारे बसे इस गांव की खूबसूरती के चलते हर साल देशभर से लोग यहां घूमने आते हैं।
बड़े-बड़े पहाड़, बीच आदि वाली जगहों की तलाश में हैं तो आप किसी शहर या हिल स्टेशन में जाने की जगह पर देश की प्रकृति की गोद में बसे खूबसूरत गांवों में जा सकते हैं। घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक माना जाता है हिमाचल प्रदेश। यहां प्रकृति की गोद में बसा मलाना गांव किसी का भी दिन अपनी ओर आसानी से आकर्षित करने वाला है। इस गांव के खूबसूरत नजारे आपका दिल जीत लेंगे।
अपनी खूबसूरती व मन मोहक नजारों से देशभर में सिक्किम फेमस है। इसके चलते हर साल यहां पर भारी मात्रा में पर्यटक घूमने आते हैं। करीब 8858 फीट की ऊंचाई पर बसा तिब्बत बॉर्डर से सटे लाचुंग गांव चारों ओर से बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से घिरा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।
मरुस्थल से घिरे राजस्थान का खिमसर गांव में आपको अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।