एएनएम न्यूज, ब्यूरो: पंडाबेश्वर (Pandabeshwar) थाना क्षेत्र के जामुड़िया (Jamuria) 2 प्रखंड के श्यामला इलाके (Shyamala area) में बालीघाट मालिक (Balighat owner) पर स्थानीय ने श्मशान घाट पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बालीघाट के मालिकों ने श्मशान घाट पर अस्थायी घर बनाकर क्षेत्र में समस्याएं पैदा कर दी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बालू गाड़ी चलाने वाले चोरी-छिपे घाट पर आने वाली महिलाओं का वीडियो बनाते हैं। लोगों की मांग है कि बालू घाट मालिक घाट को तत्काल खाली कराया जाए। बता दे ब्लॉक 2 जमुरिया के श्यामला पंचायत के शमशान काली मंदिर के समीप बाली घाट से लंबे समय से रेत खनन का काम चल रहा है। उनका कहना है कि हाल ही में उस घाट से रेत निकासी का काम फिर से चल रहा है। घाट वैध है या अवैध, इसे लेकर स्थानीय लोगों में संशय बना हुआ है। घाट में निवासियों का अंतिम संस्कार किया जाता है। सुनील बाउरी नाम के एक युवक ने यह भी आरोप लगाया कि बालीघाट के लोगों ने नदी में नहाने के दौरान चुपके से महिलाओं का वीडियो बनाते है। स्थानीय लोगों ने कंटेनर को हटाने और शमशान घाट (Cemetery) और काली मंदिर से आने-जाने के लिए बने स्थायी ढांचे को गिराने की मांग उठाई है।