क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, तीन युवक गिरफ्तार (Video)

इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो व्यवसायियों द्वारा बैंक में दी गई जानकारी एकत्र कर वहां से खाता नंबर समेत ओटीपी हासिल कर लेते थे और पैसे को गूगल अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
cyber crime 3010

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: क्रेडिट कार्ड के नाम पर व्यवसायियों के बैंक खाते से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने बताया कि कई कारोबारियों ने उनसे शिकायत की थी कि उनके साथ धोखाधड़ी कर बैंक से पैसे निकाले गए हैं। जालसाजों ने व्यापारियों का एक अलग ग्रुप बना रखा है, जहां सभी पंजीकृत व्यापारियों को सभी दस्तावेज दिए जाते हैं। जालसाज किसी तरह उस ग्रुप से विभिन्न व्यापारियों के फोन नंबर समेत विभिन्न जानकारी ले लेते हैं और व्यापारियों को क्रेडिट कार्ड का आकर्षक ऑफर देते हैं या क्रेडिट कार्ड की अवधि समाप्त होने पर तुरंत क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण कराने का झांसा देते हैं। इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो व्यवसायियों द्वारा बैंक में दी गई जानकारी एकत्र कर वहां से खाता नंबर समेत ओटीपी हासिल कर लेते थे और पैसे को गूगल अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे। इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने कितने व्यापारियों से ठगी की और उनके सरगना कौन हैं।