Corruption : विजिलेंस के शिकंजे में रिश्वतखोर पुलिस अधिकारी

विजिलेंस की टीम ने ट्रैप लगाया और आरोपी को रंगे हाथों (Crime) गिरफ्तार कर लिया। पुलिस (Police) आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक दोनों को आज को अदालत में पेश किया जाएगा। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Asi arrested

Vigilance arrested ASI

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पंजाब के थाना टिब्बा के ASI को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक एक शिकायत का निपटारा (Corruption) कराने के बदले महिला से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने की वजह से एएसआई को विजिलेंस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपी एएसआई केनिजी दलाल को भी काबू किया गया है। वह ही सेटिंग करवा रहा था। विजिलेंस की टीम ने जगदीशपुरा मोहल्ला में ट्रैप लगाकर एएसआई को काबू किया। 

एसएसपी विजिलेंस (vigilance) रविंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि दलजीत कौर की एक शिकायत थाना टिब्बा में लंबित थी। इसकी जांच एएसआई सतनाम सिंह के पास थी। आरोपी पिछले काफी समय से उक्त शिकायत को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी ने 1.40 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन दलजीत कौर उतने पैसे नहीं दे पाई। इसके बाद उसकी मुलाकात बलबीर ढिल्लों से हुई। बलबीर ढिल्लों ने 60 हजार रुपये में फैसला करवा दिया। 20 हजार रुपये की पहली किश्त देने का समय शुक्रवार को तय किया गया था। पैसे बलबीर ढिल्लों के घर पर देने थे। इसी दौरान दलजीत कौर ने विजिलेंस के पास शिकायत दे दी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने ट्रैप लगाया और आरोपी को रंगे हाथों (Crime) गिरफ्तार कर लिया। पुलिस (Police) आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक दोनों को आज को अदालत में पेश किया जाएगा।